These days the wedding season is going on in full swing. In Bollywood too, stars are seen getting married one after the other, while the news of marriage of many is coming. Recently, where Farhan Akhtar-Shibani Dandekar and Vikrant Massey-Sheetal Thakur have taken seven rounds. At the same time, the daughter of another veteran actor is also preparing to start a householder's life. She is none other than actor Pankaj Kapoor's daughter who is going to tie the knot soon.
इन दिनों शादियों का सीजन बड़े ही जोरों से चल रहा है। बॉलीवुड में भी एक के बाद एक स्टार्स शाद के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं तो कईंयों की शादी की खबरें आ रही हैं। हाल ही जहां फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर और विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर ने सात फेरे लिए हैं। वहीं अब एक और दिग्गज एक्टर की बेटी भी गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने की तैयारियों में हैं। ये कोई और नहीं बल्कि एक्टर पंकज कपूर की बेटी हैं जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
#Shahidkapoor #Mayankpahwa #Sanahkapur